MS Dhoni abused Ravindra Jadeja after Ishant Sharma hit him for a 6 & 4 in 2019 IPL | वनइंडिया हिंदी

2020-04-20 58

Ishant Sharma has revealed that how he left MS Dhoni infuriated with his batting in the IPL 2019 Qualifier between Delhi Capitals and Chennai Super Kings.Ishant said when he smashed Ravindra Jadeja for a boundary and a six on consecutive deliveries, Dhoni gave the all-rounder an earful for his bowling.

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा जाता है वो किसी भी परिस्थिति में अपना आपा नहीं खोते बहुत कम ही मौके ऐसे आए है जब आपने धोनी को गुस्सा करते देखा हो, धोनी के इस शांत स्वभाव को लेकर इशांत शर्मा ने एक खुलासा किया है। उन्होंने यह खुलासा गौरव कपूर के यूट्यूब चैनल पर किया। इसमें वे शो में इशांत शर्मा ने सवाल जवाब के बीच खुलासा किया कि धोनी ने उनके कारण रविंद्र जडेजा को गाली दी थी।

#MSDhoni #RavindraJadeja #IshantSharma